आ तोड़ दें दीवार अपने बीच जो आयी
चल बाँधते हैं राह दिलों को जोड़नेवाली
प्यार के पुलों से जोड़ेंगे दुनिया सारी
चल बाँधते हैं राह दिलों को जोड़नेवाली
मैं कौन, कौन है तू
मैं ना जानू, जाने ना तू
चल छोड दे यह भेद, ना बनना तू अविचारी
चल बाँधते हैं राह दिलों को जोड़नेवाली
यह हिंदू, वह मुस्लिम क्यूँ है
भेद है कैसा, मानव सारे
जाती या धर्मों से हमको मानवता प्यारी
चल बाँधते हैं राह दिलों को जोड़नेवाली
तूफान, हमको डरातें
दरिया में है उठती लहरें
चल लेकर इसमें नाव अपनी तैरनेवाली
चल बाँधते हैं राह दिलों को जोड़नेवाली
प्यार के पुलों से जोडेंगे दुनिया सारी
चल बाँधते हैं राह दिलों को जोड़नेवाली
(कवी वसंत माने यांच्या मराठी गीताचा हिंदी अनुवाद)
No comments:
Post a Comment